मानवता की मिसाल: मंजू के इलाज का सहारा बना रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान

पैर में बड़ा घाव पारिवारिक स्थिति के चलते नही हुआ इलाज

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा मंजू (17) के इलाज का सहारा बनकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे है। गुरुवार को बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में निवास करने वाली मंजू का पैर जल जाने से पैर में बड़ा घाव हो गया जिसके चलते मंजू को चलना फिरना तो दूर की बात जीवन भी कष्टदायक हो गया।


इसकी सूचना रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को मिली तो तुरंत अपने निजी वाहन से बालोतरा के सीटी लाइट अस्पताल पहुंचाकर इलाज के लिए आगे आए। संस्थान सदस्य राजूराम गोल एवं मोहम्मद रमजान ने बताया की संस्थान द्वारा शीत लहर के चलते कंबल वितरण कार्यक्रम में इस मंजू के दर्द की भनक लगी तो संस्थान ने मानवता के नाते मंजू के इलाज की बात कही।

संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की मंजू के पिता दिन दहाड़े मजदूरी करते है और मंजू की मां इस संसार में नही रही। इसकी वजह से इसकी देखभाल कोई करने में असमर्थ है। परिवार बहुत गरीब है जिनके रहने के लिए नही तो घर है और नही खेत यह घुमक्कड़ जाति के लोग है जो अपना घर का गुजारा भी नही कर सकते तो इलाज कहा से करवाए। इसकी सूचना मिलते ही बालोतरा के सीटी लाइट अस्पताल पहुंच कर इलाज शुरू करवाया।


वही अस्पताल में डॉक्टर प्रकाश विश्नोई ने बताया की बच्ची के पैर में घाव है इसके लिए नियमित पट्टी एवं ट्रीटमेंट लेने के बाद ही ठीक होगा। जिसकी नियमित इलाज की जरूरत है। संस्थान सदस्य पंकज डाभी ने बताया की संस्थान हमेशा मानव सेवा में तत्पर है पिछले दिनों गीता प्रजापत का इलाज संस्थान के सभी सदस्यों ने मिलकर करवाया। गीता के जीवनदाता के रूप में उभरे और हमेशा मानव सेवा में तत्पर रहते है।


इस दौरान संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, उपाध्यक्ष सलीम खिलेरी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, नारायण साईं, विष्णु सोनी, विक्रम सिंह चारण, घेवर राठौड़, जिला संयोजक महेंद्र परिहार, जिला सचिव रावत बौद्ध,महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, राजूराम गोल, जोगाराम डांगी, बालू दवे, देवेंद्र राजपुरोहित, छगन लाल प्रजापत गाला नाडी, संतोष, विपुल सहित कई सदस्य मानवता के नाते हमेशा तत्पर रहकर जरूरतमंद की सेवा में हाजिर है।

Comments