बालिका दिवस पर बेटियों को पहनाए नए परिधान।

बालिका दिवस पर बेटियों को पहनाए नए परिधान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा बालिका दिवस पर जरूरतमंद परिवार की बेटियों को नए परिधान पहनाए गए, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि


आज बालिका दिवस के अवसर पर हमने वंचित बस्तियों में भृमण करते हुए जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को नए कपड़े पहनाए और इस समय सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गर्म जैकेट भी वितरित किये गए, संस्था के सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा निरन्तर कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है

लेकिन आज विशेष तौर पर बालिका दिवस पर बेटियों को नए परिधान बांटे गए और अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे द्वारा इन परिवारों में बेटी पढाओं बेटी बचाओ का संदेश भी दीया गया ताकि बेटियों की शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता आए।


इस अवसर पर रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, किशन वैष्णव, लेखाधिकारी आनंद दवे, अशोक राजपुरोहित, सुंदर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास, भंवर दास, बालू दास, गणपत अवस्थी सहित सदस्य मौजूद रहें।


Comments