सुभाष चन्द्र बॉस की जयंती पर जरूरतमंद परिवारों में किया राशन वितरण

सुभाष चन्द्र बॉस की जयंती पर जरूरतमंद परिवारों में किया राशन वितरण

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सुभाष चन्द्र बॉस की जयंती पर वंचित परिवारों में राशन वितरण किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा सुभाषचंद्र बॉस को पहले पुष्प अर्पित करते हुए गरीब परिवारों में राशन वितरण किया गया।


दवे ने बताया कि आजाद हिंद फौज के निर्माता नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा ने देश की आजादी की सर्व प्रथम नींव रख दी थी। उन्होंने ताउम्र अंग्रेज सरकार से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी।

इसी बलिदान को देखते हुए आज उनकी जयंती पर गरीब परिवारों में मासिक राशन के किट वितरण किये गए, जिसमें बीपीएल क़वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग भंवरलाल को और समदड़ी रोड निवासी विधवा महिला रूपा देवी को दो माह का राशन दिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन गहलोत, सचिव दीपक परमार, लेखाधिकारी आनंद दवे, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, नगर प्रभारी विमल मालवीय, सुरेंद्र गहलोत, कमलेश सोनी, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, अमित सोनी, गोपाल सेन, कमलेश संत, संगठन मंत्री मुकेश सिंह सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments