उमरलाई के गजेन्द्रसिंह एकल लोक गायन में अव्वल रहे
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज समारोह (कला जगत के उबरते युवा सितारें) कार्यक्रम का उद्घाटन कालबेलिया नृत्यिका पद्म श्री गुलाबो सफेरा व राज्य खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया।
नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि बाड़मेर जिले के उमरलाई निवासी गजेंद्रसिंह पुत्र भोपालसिंह सोढा राजपुरोहित ने राज्य स्तरीय जयपुर में आयोजित युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज समारोह में एकल लोक गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज व गांव का नाम रोशन किया।
गजेंद्रसिंह ने पढ़ाई के साथ साथ संगीत का भी ज्ञान प्राप्त कर रहा है आगे बढ़कर समाज व गांव का नाम रौशन करेगा। उमरलाई महंत रामानंद जी महाराज ने आशीर्वाद व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment