सभापति ने अस्पताल पहुंच गीता के सेहत की ली जानकारी

सभापति ने अस्पताल पहुंच गीता के सेहत की ली जानकारी

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा बालोतरा सीटी लाइट अस्पताल में भर्ती गरीब, असहाय एवं बेडसोर बीमारी से पीड़ित गीता प्रजापत का पिछले 10 दिनों से उपचार बालोतरा के अनुभवी डॉक्टर प्रकाश विश्नोई के देखभाल में इलाज जारी हैं।


गीता के भर्ती होने के 10 दिनों में लगातार सुधार है। आज दिन तक गीता ने खाना पीना शुरू कर दिया है। सभापति सुमित्रा जैन ने अस्पताल पहुंच गीता को जल्द ठीक होने की दुआ की और इलाज के बारे में डॉक्टर प्रकाश विश्नोई से बात कर इलाज की जानकारी ली। सभापति ने बताया की इलाज के लिए पूरी संस्थान का आभार जिन्होंने 1 बहिन को नया जीवन दिया। अस्पताल में मोहम्मद रमजान, नारायण साई, महेंद्र परिहार, घेवर राठौड़, बालू दवे, देवेंद्र राजपुरोहित सहित कई सदस्य मौजूद रहे।







Comments