खुशी फाउंडेशन जो हर सप्ताह असहाय गरीब बच्चों को खिलाते हैं भरपेट खाना: इंसानियत की मिसाल
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। इस धरती पर आज भी भगवान का स्वरूप विराजमान है। आवश्यक नहीं है कि वह भगवान कृष्ण, अल्लाह या फिर वाहे गुरु हो। बल्कि भगवान वो है जो हर शख्स की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता हो, भूखों को भर-पेट भोजन कराता हो और अशिक्षितों को शिक्षा देता हो। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे संस्था की है, जो अपने लगन और परिश्रम से हर सप्ताह असहाय गरीब बच्चों को भोजन कराते हैं और उनकी जिंदगी में खुशियां भरने में कामयाब होते हैं।
आज हम बात करते है खुशी फाउंडेशन की ये एक ऐसी संस्था है जो कि हर सप्ताह असहाय, गरीब बच्चों को भरपेट खाना खिलाते है। खुशी फाउंडेशन टीम सदस्य भरत मेघनानी, संजय संभवानी, मनीष मेवाड़ा और प्रवीण ने 14 फरवरी 2019 को इस फाउंडेशन की शुरुआत की थी। और अभी तक 500 से ज्यादा गरीब बच्चों को खाना खिला चुके है।
खाने की तलाश में घूमता देख फाउंडेशन के लिए सोचा
टीम सदस्य संजय संभवानी ने बताया कि जब सड़क पर गरीब बच्चों को अकेला देखा जो फटे-पुराने कपड़ो में बिना कुछ खाए इधर उधर खाने की तलाश में घूमते है। यही देख कर खुशी फाउंडेशन बनाने के लिए सोचा गया। जिससे हम गरीब असहाय बच्चों की मदद कर सके।
खुशी फाउंडेशन की पहली प्राथमिकता
टीम सदस्य भरत मेघनानी ने बताया कि आज हर त्यौहार, हर खुशी, हर गम में हम अपनो के संग होते है। सुख दुःख एक साथ बांटते है लेकिन इन असहाय गरीब बच्चों के साथ न खुशी में कोई खड़ा रहता है ना दुःख में। इनके त्यौहार आम लोगों जैसे नहीं जाते। कोई खुशी दे तो उसमें राजी और कोई इनकी मदद ना करे तो इनका त्यौहार रूखा सूखा जा रहता है। मेघनानी ने ये भी बताया कि खुशी फाउंडेशन की पहली प्राथमिकता उन सब छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना हैं।
Comments
Post a Comment