कृष्णा सुंदरकांड समिति का हुआ गठन, ईश्वर दास अध्यक्ष मनोनित

कृष्णा सुंदरकांड समिति का हुआ गठन, ईश्वरदास अध्यक्ष मनोनित

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। सशक्त हिन्दू, मजबूत हिंदुत्व, सक्षम सनातन धर्म और समरसता के भाव को चरितार्थ करते हुए कृष्णा सेवा संस्थान के द्वारा सुंदर कांड समिति का गठन करते हुए सर्वसहमति से ईश्वर दास को समिति का अध्यक्ष चुना गया।


कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्था के साथ एक नए अध्याय को जोड़ते हुए "कृष्णा सुंदरकांड समिति" का गठन किया गया है, वही सचिव भंवर दास, उपाध्यक्ष प्रेमदास, कोषाध्यक्ष बालूदास और सह सचिव के लिए गणपत अवस्थी को दायित्व सौंपा गया। नई कार्यकारिणी का साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।

कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पारस भंडारी और गुरु बालकनाथजी के सानिध्य में इस गरिमामयी कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे ने बताया कि हमारी ये समिति जंहा भी सुंदरकांड करवाना हो तो निशुल्क सुंदर कांड पाठ का संगीतमय पठन करेगी और अनेक धार्मिक कार्यक्रम में अपना सहयोग भी देगी, इसके एवज में हनुमान भक्तों द्वारा प्रदान की गई स्वेच्छिक़ धन राशि गौ सेवा में समर्पित की जाएगी।

इसके साथ ही सदस्य के रूप में गोविंद दास, अचल दास, बालूदास, गणेश गिरी, शंभु दास, सांवलाराम माली, श्रवण माली सदस्य के रूप में जुड़े। कृष्णा सेवा संस्थान की तरफ से सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज जी प्रजापत, नगर प्रभारी विमल मालवीय, वैदिक मंत्री पंकज दवे, किशोर पंवार, पारस जी भाटी, हनवंतसिंह जी राजपुरोहित, आनंद दवे, कमलेश सोनी, सुरेंद्र दवे सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments