धर्मेन्द्र दवे का हुआ बाली में सम्मान

धर्मेन्द्र दवे का हुआ बाली में सम्मान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
श्रीमाली समाज बाली फालना द्वारा आयोजित सामाजिक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे का बाली श्रीमाली समाज द्वारा बहुमान किया गया। श्रीमाली समाज बाली के अध्यक्ष राजेश दवे ने कृष्णा सेवा संस्थान के संस्थापक धर्मेन्द्र दवे के सामाजिक कार्य और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर बाली सभापति भरत चौधरी, श्रीमाली समाज पुष्कर महासभा अध्यक्ष महेंद्र दवे, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट अध्यक्ष पी सी व्यास, श्रीमाली समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी चिरंजीलाल दवे जालोर, पाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, उमेश व्यास, परीक्षित दवे, अमित दवे, हेमंत व्यास, विजय त्रिवेदी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






Comments