बालोतरा में 9 महीने बाद फिर सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दिखा वीकेंड कर्फ्यू का असर

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस दिखी सख्त, बेवजह घूमने वाले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शहर में रविवार को कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहे। हालांकि दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ, डेयरी और आपातकालीन सेवाओं को बंद में छूट दी गई है।

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 9 जनवरी को दिशा निर्देश जारी करके राज्य में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के साथ ही संक्रमण को रोकने के उपायों की घोषणा की थी। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का रविवार को पहला वीकेंड कर्फ्यू का प्रभाव बाजारों में दिखाई दिया।

कोविड नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने की कार्यवाही


कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में जो लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उनका चालान किया। पुलिस ने बिना मास्क, कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर 32 चालान करते हुए जुर्माना वसूला।

सड़कों पर तैनात पुलिस-प्रशासन

बता दें कि शहर में सड़कों पर पुलिस दिखाई दे रही है। कर्फ्यू की गाइडलाइन का ठीक से फॉलो हो सके, इसके लिए पुलिस की गाड़ियां शहर में घूम रही है। बाजार तो बंद थे लेकिन इस बीच सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दिखाई जारी रही प्रशासन


ने लोगों से अपील की है कि वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी और जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलें। बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। इसलिए आपसे अपील है कि आप घर में रहकर सहयोग करें।

Comments