अमर शहीद हेमू कालानी का 79वाँ बलिदान दिवस मनाया।

अमर शहीद हेमू कालानी का 79वाँ बलिदान दिवस मनाया।

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा भारतीय सिन्धु सभा व महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शाम 5 बजे सेठ शम्भूमल सिन्धी पंचायत भवन में हेमू कालानी जी तस्वीर पे पुष्प माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर दीपक जलाकर कर श्रद्धांजलि दी गई। मीडिया प्रभारी राजा संगतानी व प्रकाश मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संभाग प्रभारी वासुदेव बसरानी व हर्ष सोनी ने शहीद की जीवनी के बारे में जानकारी दी।


समाज सचिव बाबूलाल सुखनानी ने कहा कि ऐसे युवा शहीद पर हम सब को गर्व है। इकाई अध्यक्ष अजय कुमार चंदानी ने बालोतरा उपखण्ड के विद्यालयों में भी नन्हे बच्चों द्वारा शहीद हेमू कालानी को श्रद्धा सुमन अर्पित की। जिस में पारलू की राजकीय अंग्रेजी विद्यालय सुजाराम चौधरी के नेतृत्व में रंग भरो प्रतियोगिता में 18 बच्चों ने भाग लिया।

जिस में प्रथम रहे लविशी मेघनानी, द्वितीय लावन्या मेघनानी, तृतीय विनीता सोनी बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आज शहादत दिवस पर राजा संगतानी ने कहा कि हम सभी भाईयों ने अपने अपने तरीके से अमर शहीद हेमू कालानी जी को श्रद्धांजलि दी उस समय हम अंग्रेज़ो के गुलाम थे हेमू जी देश के लिये हँसते हंसते शहीद हो गये थे। ये हमारे लिये आज गर्व की बात है।

अब वो स्थिति नही है की हम देश या समाज के लिये शहीद हो सकें पर हम सब मिल कर एक काम जरूर कर सकते है हम अपनी सिंधी संस्कृति सभ्यता संस्कार व सिंधी भाषा जो हमें अपने विरासत में मिले है बस हम इसे बचा ले ये ही हमारे लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर इन्द्रकुमार बसरानी, महेश मेघनानी, राजू सोनी, प्रकाश सोनी, सुनीता सुखनानी, पार्वती सोनी, हर्षिता मेघनानी के साथ कई सदस्य मौजूद रहें।

Comments