सर्दी, गर्मी या बरसात फिर भी मानव सेवा में तत्पर फरिश्ते
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र सेवा संस्थान के युवा सर्दी, गर्मी, बरसात हो या मावठ फिर भी मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। शुक्रवार को बालोतरा नाहटा अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय देचू को ब्लड की जरूरत पड़ी तो परिजनों ने स्थानीय ब्लड बैंक में संपर्क किया। ब्लड बैंक में नेगेटिव ब्लड स्टॉक में नही होने के कारण परिजनों ने दूरभाष पर स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सदस्यो को सूचना दी।
सूचना के बावजूद संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान एवं राजूराम गोल ने तुरंत रक्तदाता से बात कर रक्तदाता भेरूलाल जोशी एवं भट्टाराम के साथ ब्लड बैंक पहुंच देचू के लिए रक्तदान किया। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की मावठ का भयंकर मौसम के साथ खतरनाक सर्दी में रक्तदाताओं ने अस्पताल पहुंच रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।रक्तदान के समय जिला सयोजक महेंद्र परिहार, विनोद चितारा, दीपक मसानिया, अर्जुन मेघवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालोतरा एवं ब्लड बैंक कर्मचारी राजेश घारू सहित कई सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment