अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिला बाड़मेर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व धनफूल मीणा वृताधिकारी, बालोतरा के निकट सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं तस्कारों की धरपकड़ करते हुए निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सुखराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा पचपदरा रोड़, मालाणी होटल के पास मुलजिम अशोककुमार प्रजापत को दस्तयाब कर उसके कब्जा से कुल 15 ग्राम स्मैक एवं प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


मुखबीर सूचना पर सुखराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा दौराने गस्त पचपदरा रोड़ पर स्थित मालानी होटल के सामने एक बिना नंबरी मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन को देखकर अचानक हड़बड़ा कर मोटरसाईकिल लेकर भागने लगा। जिसे सुखराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा घेरकर दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो हड़बड़ाते हुए अपना नाम अशोक कुमार पुत्र हरचंदराम जाति प्रजापत उम्र 26 निवासी प्रजापतों का वास, चांदेसरा पुलिस थाना पचपदरा हाल वार्ड नंबर 23, महादेव कोलोनी, बालोतरा होना बताया तथा भागने का कारण पुछा तो हिचकिचाते हुए अपने पास स्मैक (मोर्फिन) होना बताया।

जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जा से छोटी-छोटी कुल 25 पोलिथिन की पुड़ियों में कुल 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (मोर्फिन) बरामद की गई। जिस पर मुलजिम अशोककुमार प्रजापत का कृत्य जुर्म धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। मुलजिम अशोक ने द्वारा स्मैक कहां से लाने बाबत गहनता पूर्वक पुछताछ की जा रही है।

अवैध मादक पदार्थ पर लगातार कार्यवाही-

पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 05 कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की गई, जिसमें सुखराम उ.नि. व ठाकराराम कानि. 1795 की प्रमुख भूमिका रही है।

Comments