मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो वाहन चोर को किया दस्तयाब, 11 मोटरसाईकिल चोरी करना किया स्वीकार

मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो वाहन चोर को किया दस्तयाब, 11 मोटरसाईकिल चोरी करना किया स्वीकार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा कस्बा बालोतरा में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश एवं अज्ञात चोर व नकबजन की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देश पर नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम ने दो वाहन चोर को दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की गई, वाहन चोरोे द्वारा कस्बा बालोतरा व सांचोर से 11 मोटरसाईकल चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।

 
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण- कस्बा बालोतरा में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु उच्चाधिकारीयों द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए मुखबीरी तंत्र की सहायता से कस्बा बालोतरा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चोरी की वारदात के बाद उनके आने-जाने वाले रास्तों पर नजर रखी जाकर चालान सुदा पुराने वाहन चोरों पर नजर रखी गई। दौराने तलाश मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध ऋतिक पुत्र रमेशकुमार जाति वाल्मिकी उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री कोलोनी, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम रितिक द्वारा 01 मोटरसाईकिल नीलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा से चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके एक अन्य साथी हितेश पुत्र किशनाराम जाति वादी उम्र 19 वर्ष निवासी हाडेचा, पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर द्वारा भी बालोतरा से मोटरसाईकिलें चोरी करना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध हितेश की तलाश पतारसी जिला जालोर में की जाकर हितेश को उसके गांव हाडेचा से दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम हितेश द्वारा कस्बा बालोतरा से 06 मोटरसाईकिल एवं कस्बा सांचोर से 04 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। मुलजिम ऋतिक व हितेश को वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुलजिमान से गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर अन्य वाहन चोरी में संलिप्त शक्सान के नाम उजागर होकर वाहन चोरी की वारदातों का खुलाशा होने की संभावना है। मुलजिमान से चोरी की गई मोटरसाईकलों की बरामदगी की जा रही है तथा मुलजिमान से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम पता -
01. ऋतिक पुत्र रमेशकुमार जाति वाल्मिकी उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री कोलोनी, बालोतरा।
02. हितेश पुत्र किशनाराम जाति वादी उम्र 19 वर्ष निवासी हाडेचा, पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर।

पुलिस टीम -
01.  बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा। 
02. गोमाराम हैड कानि0 1386 पुलिस थाना बालोतरा।
03. उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
04. जोगाराम कानि0 1398 पुलिस थाना बालोतरा।
05. मेघाराम कानि0 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
06. अशोक कुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
07. भुपेन्द्रसिंह कानि0 522 साईबर सैल जिला बाड़मेर।

Comments