आरटीआई जागरूकता संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दवे का किया सम्मान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव कृष्णा सेवा संस्थान के संस्थापक धर्मेन्द्र दवे का साफा व दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि दवे काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एंव आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश भाटी है और इस संगठन की शाखाएं पूरे भारत वर्ष में फैली हुई है।
कृष्णा सेवा संस्थान के नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार ने कहा कि धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में अनेक सेवा के कार्यों को सम्पन्न किया जाता रहा है जिसमें रक्तदान करना, पीड़ितों को राशन सामग्री पहुंचाना, आर्थिक मदद करना व गरीब बस्तियों गर्म कपड़े बांटना व अन्य कार्य सम्मिलित है। सम्मान समारोह में रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, नगर प्रभारी विमल मालवीय, उपाध्यक्ष पवन गहलोत व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment