सुबह 4 बजे भयंकर सर्दी में 2 यूनिट बी नेगेटिव ब्लड डोनेट कर रतन कंवर को दिया जीवन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा कड़ाके की भयंकर सर्दी में रात्रिकालीन सुबह 4 बजे निजी अस्पताल में भर्ती रतन कंवर को प्रसस्व पीड़ा के दौरान बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर डॉक्टर विजय खंडेलवाल ने परिजनों ने कोशिश करने के बाद अतिदुर्लभ ब्लड होने के कारण रात्रिकालीन में मिलना बेहद मुश्किल था। डाॅक्टर खंडेलवाल ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्य राजूराम गोल एवं मोहम्मद रमजान से संपर्क किया।
टीम सदस्यों ने तुरंत रक्तदाता रामसिंह राजपुत एवं ऊर्जा राम वाना से बात कर मात्र 20 मिनट में अस्पताल पहुंच रक्तदान कर रतन कंवर को नया जीवन दिया।संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की कड़ाके की भयंकर ठंड, रात्रिकालीन भय, पुलिस गश्त का भी साथ में भय उसके बावजूद भी मानवता के नाम पर युवा तुरंत 1 कॉल में अस्पताल पहुंच रक्तदान के लिए मददगार साबित होते नजर आते है। रक्तदाता दिन-रात जब भी जरूरत रहे तो तुरंत अस्पताल पहुंच कर मानवता का फर्ज अदा करते नजर आ रहे है।
संस्थान का सदस्य आपातकाल की स्थिति में किसी भी समय जैसी स्थिति बनती है उसी हालत में अस्पताल पहुंच मानवता का परिचय देते है। सुबह 4 बजे रक्तदान करने पहुंचे रामसिंह राजपुत एवं उर्जा राम वाना का आभार जताया की आपने समय पर अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। इस दौरान छगन लाल प्रजापत गाला नाडी, जेठाराम पानीवाल, ठाकर राम देवासी सहित टीम सदस्यों की उपस्थिति में रक्तदान किया।
Comments
Post a Comment