युवाओं ने मात्र 15 मिनट में 3 यूनिट रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय
आपातकाल में मानव सेवा ही परमोधर्म- रक्तकोष मित्र मंडल
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। शहर के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती निरमा देवी को बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर डॉक्टर जितेंद्र जलोधरा ने ब्लड की व्यवस्था के लिए पिता से व्यवस्था के लिए बोला। पिता ने ब्लड बैंक में संपर्क किया तो ब्लड स्टॉक नहीं होने की बात की। तो परिजनों ने स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना दी। सूचना पर टीम सदस्य राजूराम गोल ने केश को गंभीरता से लेते रक्तदाता रवि, राजू जीनगर, देवी लाल राठौड़ ने तुरंत अस्पताल पहुंच मरीज निरमा देवी के लिए रक्तदान कर मानवता की मदद की।
संस्थान जिला सयोजक महेंद्र परिहार ने बताया की किसी जरूरतमंद मरीज के सहयोग करना टीम की प्रथम प्राथमिकता हैं। कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की आपातकाल में रक्तदान करने वाले तमाम युवाओं का आभार एवं सलाम करता हूं जो हमेशा दिन रात सेवा में तत्पर रहते हुए रक्तदान करते है।रक्तदान महादान है जो मरीज के लिए जीवनदान है। रक्तदान के समय जिला सचिव रावत बौद्ध, नारायण साई, बाबू लाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, महेंद्र सोनगरा, तरुण सोलंकी, रूपाराम परिजन, बबलू सहित टीम सदस्य मौजूद रहें। वही ब्लड बैंक कर्मचारी महेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश घारू उपस्थित रहें। डॉ.जितेंद्र जलोंधरा ने रक्तदाता एवं संस्थान का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment