बालोतरा संगीत एकेडमी का हुआ गठन, प्रजापत अध्यक्ष मनोनित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। नगर में मगंलवार को जरखेश्वर बगेची मे बालोतरा संगीत एकेडमी की बैठक आयोजित की गई। संगीत एकेडमी के मुख्य संरक्षक शिवपुरी जी महाराज के अध्यक्षता मे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे एकेडमी के सदस्यों द्वारा भजन गायक अशोक प्रजापत को वोट देकर अध्यक्ष बनाया गया। वही कार्यकारिणी के सदस्यों के सर्वसहमति से सपूर्ण कार्यकारिणी गठित कि गई।
जिसमे उपाध्यक्ष भजन गायक हर्ष माली, प्रवक्ता एंकर राजु माली, महामंत्री राजु सुथार, मंत्री राजेश माली, प्रचार मंत्री एंकर मयंक अवस्थी, मिडिया प्रभारी जोगेंद्र देवासी, सूचना मंत्री नरपत देवासी, संगठन मंत्री सम्पत धरी, सलाहकार भवंर गायणा, सांस्कृतिक मंत्री विनोद चौहान, सह सगंठन मंत्री जबराराम माली को सभी सदस्यों कि सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इस दौरान एकेडमी के वरिष्ठ भजन गायक श्याम पालीवाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमेटी कि सदस्य को एकता के साथ काम करना है और एक दूसरे सदस्य को सुख दुख में साथ देना है। वही एकेडमी के वरिष्ठ इन्द्र शर्मा ने कहा कि संगीत क्षैत्र में सरकार द्वारा कही योजना दी जाती है उसका लाभ कोई सदस्य नहीं ले पाता है और इस वजह से सरकारी योजनाओं का सही प्रयोग नहीं होता है। बालोतरा संगीत एकेडमी के सदस्यों को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है। इस दौरान वरिष्ठ जीत दवे, ओमप्रकाश प्रजापत जसोल, शंकर विश्नोई, छगन माली, तरूण प्रजापत, विष्णु प्रजापत, हरि ओम माली, हितेश वैष्णव आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन:-
Comments
Post a Comment