रक्तकोष मित्र मंडल ने ब्लड बैंक में आवश्यक सामग्री भेट की
भामाशाहों के सहयोग से किया सहयोग
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामग्री भेट की। ब्लड बैंक प्रभारी प्रदीप कुमार राव ने बताया की ब्लड बैंक में हमेशा स्टेशनरी समान, वजन मशीनों की कमी के कारण रक्तकोष मित्र मंडल को अवगत करवाया तो तुरंत व्यवस्था करवाई।
लैब टेक्नीशियन राजेश घारू की प्रेरणा के स्वरूप संस्थान ने तुरंत आवश्यक सामग्री भेट की। संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की संस्थान द्वारा ब्लड बैंक में 6 वजन मशीन, 10ब्लड डोनर बुक, 10 ब्लड रिक्वारमेंट फॉर्म बुक, 10 रसीद बुक, 2 बीपी स्टूमेंट, 50 बॉल भेट की।
इस सामग्री के भामाशाह श्याम पारंगी बुड़ीवाडा, छगन लाल प्रजापत गलानाड़ी, कृष्ण बोराणा, नारायण साई, ओम प्रकाश नामा बिठुजा के सहयोग से सामग्री की व्यवस्था की।
सामग्री भेट कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ भवानी शंकर गहलोत, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी बाल किशन, नर्सिंग अधीक्षक नरपत जीनगर, संस्थान ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, जिला संयोजक महेंद्र परिहार, देवेंद्र राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, घेवर राठौड़, मोहम्मद रमजान, अनोप दर्जी, नारायण साई, धर्मेश समदड़ी, राजू जीनगर, दिनेश कीटनोद, विपुल, महेंद्र सोनगरा, दिनेश माली, अशोक गोयल, विनोद चितारा, मुकेश प्रजापत, राजूराम गोल सहित संस्थान सदस्य मौजूद रहे। ब्लड बैंक परिवार एवं अस्पताल परिवार द्वारा संस्थान एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। डीफ्टी सीएमएसओ ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद आभार किया।
Comments
Post a Comment