इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क डायबिटीज जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क डायबिटीज जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा मंगलवार को निशुल्क डायबिटीज जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजिका राजकुमारी खत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप में 30 मरीजों की HBA1C जांच (3 महीने की शुगर की औसत जांच लेवल) की गई। 70 मरीजों की ब्लड शुगर जांच की गई। आवश्यकतानुसार मरीजों को परामर्श भी दिया गया। इस शिविर में अरिस्टो फार्मा के शक्ति सिंह, प्रदीप व उत्तम दवे ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष उमा मूंदड़ा, राजकुमारी खत्री व चित्र श्रीमाली उपस्थित रहे।






Comments