कृष्णा सेवा संस्थान की कम्बल और तिरपाल वितरण योजना का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा कम्बल और तिरपाल वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि आज 26 दिसम्बर से इस योजना का शुभारंभ किया गया है जो इस पूरी सर्दी के मौसम तक चलता रहेगा।
दवे ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा रात्रि में नगर का भृमण किया जाएगा जंहा कही भी ठंड से ठिठुरते गरीब व्यक्ति मिलेंगे उनको कम्बल दी जाएगी और उनके आवासों की जांच करते हुए तिरपाल भी ओढाये जाएंगे। संस्था के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पारस भंडारी और महेश बी चौहान ने भी नगर वासियों से आग्रह किया है कि आपके आस पास अगर कोई सर्दी से पीड़ित गरीब व्यक्ति मिले तो कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों से सम्पर्क करके पीड़ितों को राहत पहुंचा सकते है। इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, लेखाधिकारी आनंद दवे, अमराराम सूंदेशा, हुलास प्रजापत, हितेश पटेल, विधि मंत्री नरेंद्र चौधरी, सुरेश पालीवाल, कमलेश ढ़ेलडिया, नारायण राम सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment