गीता की मदद के लिए आगे आया रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान

गीता की मदद के लिए आगे आया रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। उपखंड के ग्राम पंचायत गोल स्टेशन के राजस्व गांव गोल सोढा में गरीब एवं मानसिक रूप से बीमार गीता के खाट पर पड़े पड़े शरीर पर भारी घाव होने के कारण गीता का चलना उठाना बैठना मुश्किल हो गया। गीता के पिता दिन दहाड़े मजदूरी करते है जिसके चलते उनके इलाज का खर्च उठाना बेहद मुश्किल है। तो सोशल मीडिया पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना मिली।


सूचना के बाद टीम सदस्य राजूराम गोल, मोहम्म्द रमजान, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, नारायण साई ने टीम के साथ एंबुलेंस लेकर बच्ची के इलाज के लिए गांव पहुंचे। गांव से बच्ची को लेकर टीम ने बालोतरा सिटी लाइट अस्पताल पहुंच इलाज जारी करवाया। बच्ची के घर पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, धीगड़ राम प्रजापत, अम्बा राम गोल, लालू सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों गांव वासी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत गोल स्टेशन के समाजसेवी एवं युवा भामाशाह गोसाई राम गोदारा ने बच्ची के इलाज के लिए 25000 रुपए की सहयोग की बात कही। ग्राम वासियों ने बताया की गरीब कन्या का इलाज होने से गीता को नया जीवन मिलेगा।






Comments