विधवा बाली देवी को सहायता पहुंचाई
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा शिव चौराहे पर कच्चे झोपड़े में निवास करने वाली विधवा बाली देवी को सहायता पहुंचाई गई। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के अनुसार बुजुर्ग विधवा बाली देवी बहरी है और इसका एक पुत्र है जो अर्धविक्षिप्त है विकट आर्थिक स्थिति से लड़ रही इस परिवार की सूचना जब कृष्णा सेवा संस्थान को मिली तो इसको दो माह की राशन सामग्री और कम्बल दिए गए ताकि इस दुखिया को एक बार राहत मिल सके। और भविष्य में भी इस परिवार को सम्भवतया राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी।
नगर प्रभारी विमल मालवीय ने कहा कि शिव चौराहे के रहवासी हुलास प्रजापत ने उक्त परिवार की सूचना जब संस्थान को दी तो कृष्णा सेवा संस्थान की टीम अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में बाली देवी के आवास पर पहुंची और वास्तुस्थिति की जानकारी लेकर उक्त मदद पहुंचाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, लेखाधिकारी आनंद दवे, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, किशन वैष्णव सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment