भारतीय जनता पार्टी बालोतरा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के कार्यक्रम को सुना
भारतीय जनता पार्टी बालोतरा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के कार्यक्रम को सुना।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात कही जाती है। आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। मन की बात के जिला संयोजक धर्मेंद्र दवे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि सामूहिक प्रयास की बदौलत ही देश कोविड-19 से लड़ रहा है। ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका।
पीएम मोदी ने कहा मेरे लिए मन की बात सरकार के काम को उजागर करने के बारे में नहीं है, जिसे आसानी से किया जा सकता था. इसके बजाय, यह जमीनी स्तर के परिवर्तन करने वालों के सामूहिक प्रयासों के बारे में है। इसके अलावा ओमिक्रॉन के प्रकोप पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक इसपर काम कर रहे हैं. हमें अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। नए साल में आप सभी खुद को और बेहतर करने का संकल्प लें। अरुणाचल प्रदेश में एयर गन के सरेंडर एवं देश में आए बदलाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी का 84वां और साल 2021 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, धर्मेंद्र दवे, हितेश पटेल, सुरेश पालीवाल, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नारायण जीनगर, कमलेश ढेलरिया, गौतम पंवार, लूणाराम माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment