बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत, यात्रियों को सकुशल निकाला बाहर

बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत, यात्रियों को सकुशल निकाला बाहर

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
निकटवर्ती पचपदरा हाईवे के पास बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत हो गई, गनीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ, जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रही थी निजी बस, पचपदरा बाय पास पुलिए से नीचे उतरते समय बस चालक की लापरवाही से ट्रेलर से भिड़ी बस, बस के आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया, वही बस चालक घायल हो गया, सूचना पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची, वही पास के होटल संचालक, राहगीरों व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फसे चालक को बाहर निकाला, घायल अवस्था में बस चालक को अस्पताल पहुंचाया।







Comments