राजस्थान में नाइट कर्फ्यू में होगी सख्ती, गाइडलाइन की तैयारी, न्यू ईयर के भीड़भाड़ वाले इवेंट पर लग सकती है रोक

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू में होगी सख्ती, गाइडलाइन की तैयारी, न्यू ईयर के भीड़भाड़ वाले इवेंट पर लग सकती है रोक

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बाड़मेर। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से सरकार की चिंता बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दूसरे राज्यों की तर्ज पर अब गहलोत सरकार ने भी नई गाइडलाइन पर विचार शुरू कर दिया है। राजस्थान में भी दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर कुछ पाबंदियां लग सकती है। प्रदेश में भीड़भाड़ वाले आयोजनों में लोगों की संख्या को कम किया जा सकता है।



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओमिक्रॉन के खतरे पर नियंत्रण करने और कोविड के मौजूदा हालात का रिव्यू कर आगे फैसला करने के लिए दोपहर 1 बजे से रिव्यू बैठक बुलाई है। इस रिव्यू में एक्सपर्ट डॉक्टर्स सरकार को राय देंगे। बताया जाता है कि इस ओपन रिव्यू बैठक के बाद नई गाइडलाइन को मंजूरी मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार भी नई गाइडलाइन जारी करने पर विचार कर रही है। केंद्र ने हाल ही में राज्यों को एडवाइजरी जारी कर पांबदियां लगाने का सुझाव दिया है।







Comments