उपखंड अधिकारी ने अस्पताल पहुंच गीता प्रजापत के इलाज की ली सुध
5वे दिन गीता का इलाज जारी एसडीएम ने किया आर्थिक सहयोग
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा मानसिक रूप से कमजोर एवं बेड सोर्स बीमारी से ग्रस्त बहिन गीता प्रजापत का सीटी लाइट अस्पताल में इलाज जारी है। इलाज के 5वें दिन उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने अस्पताल पहुंच संस्थान सदस्यों एवं गीता के परिजनों ने बात कर इलाज की जानकारी ली। एसडीएम ने सीटी लाइट अस्पताल के डॉ. प्रकाश विश्नोई से बात कर बीमारी के बारे में जानकारी ली। और बताया की इलाज का जितना खर्च होगा वो इनके इलाज खर्च जिम्मा लिया और डॉ. प्रकाश विश्नोई से अच्छा इलाज की बात कही।
वही गीता के परिजनों से बात कर गीता जो मानसिक रूप से कमजोर है तो विकलांग प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं में नाम जोड़ने एवं वंछित योजनाओं में नाम जोड़ने का पूरा आश्वाशन दिया।और रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया जो इतनी बड़ी मानवता का काम कर रहे है।
संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की गीता प्रजापत 5 दिन से भर्ती है जिसके इलाज को लेकर संस्थान सदस्य समय समय पर अस्पताल पहुंच देख रेख करते है और जब तक गीता का इलाज चलेगा तब तक हमेशा सेवा मे तत्पर रहेंगे।
अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की जब से सूचना मिली तुरंत संस्थान सदस्यो ने एंबुलेंस से लाकर भर्ती करवाया और इलाज जारी है और सुधार भी है। ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी ने बताया कि मानवता की सेवा संस्थान का पहला कर्तव्य है जो हम कर रहे है।
जिला सचिव रावत बौद्ध ने बताया की गीता की जानकारी के बाद पूरी टीम तन मन धन से सेवा में है और बालोतरा क्षेत्र के भामाशाहों का साधुवाद जो बच्चे के सहयोग के आगे आए उनके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
अस्पताल में भर्ती गीता प्रजापत की देखरेख में अस्पताल मेनेजर केवल राम पटेल, मोहनलाल, संस्थान मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, पंकज डाभी, अनूप दर्जी, घेवर राठौड़, जोगाराम डांगी, नारायण साई, देवेंद्र राजपुरोहित, अरुण गोस्वामी, बालू दवे, संतोष, जाला राम, विक्रम सिंह चारण, वीर सिंह सूर्या रेस्टोरेंट, छगन लाल प्रजापत गालानाड़ी, राजूराम गोल सहित कई कार्यकर्ता दिन रात सेवा में तत्पर है। डॉ.प्रकाश विश्नोई ने बताया की अस्पताल की ओर से बच्ची के इलाज को निशुल्क किया जायेगा। इसलिए एसडीएम साहब ने तमाम अस्पताल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment