पालीवाल ने बिखणीया के मूर्ति अनावरण का बीड़ा उठाया

पालीवाल ने बिखणीया के मूर्ति अनावरण का बीड़ा उठाया 

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। भजन गायक स्वर्गीय श्री भजन गायक कालूराम बिखणीया के प्रथम पुण्यतिथि व मूर्ति अनावरण के मौके पर बालोतरा के भजन गायक श्याम पालीवाल ने स्वर्गीय श्री कालूराम बिखणीया के मूर्ति अनावरण का बीड़ा उठाया।


संगीत एकेडमी बालोतरा के प्रवक्ता राजु माली ने बताया कि बिरखणीया गांव मे कालूराम बिखणीया के मूर्ति अनावरण व भजन संध्या का कार्यक्रम था जिसमे राजस्थान के अनेकों भजन गायक उपस्थित थे। बालोतरा के भजन गायक श्याम पालीवाल ने स्वर्गीय श्री कालूराम बिखणीया के मूर्ति अनावरण का चढावा दो लाख ग्यारह हजार मे लिया। इस दौरान श्याम पालीवाल को राजस्थान के समस्त कलाकार व बालोतरा संगीत एकेडमी के सदस्यों ने आभार व्यक्ति किया।






Comments