कृष्णा सेवा संस्थान ने गौ सेवा कर बिपिन रावत को दी श्रृद्धांजलि

कृष्णा सेवा संस्थान ने गौ सेवा कर बिपिन रावत को दी श्रृद्धांजलि

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित हेलीकॉप्टर दुखांतिका में शहीद हुए 12 शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किए, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों की आत्मा संतुष्टि के लिए गौ माता को हरा चारा खिलाकर श्रृद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।


संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पारस भंडारी ने बिपिन रावत को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि बिपिन रावत ने जीवन पर्यंत देश सेवा की है और ये देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा, संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, मदन सिंह राजपुरोहित, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, लेखाधिकारी आंनद दवे, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, हंसराज जयपाल, कमलेश सोनी, किशन वैष्णव, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, किशोर जीनगर, सुरेंद्र दवे, ओमप्रकाश दवे, अशोक राजपुरोहित सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments