मरीज की आपातकालीन स्थिति में मदद करना पहली प्राथमिकता - मोहम्मद रमजान

कड़ाके की ठंड रात 10 बजे से 2 बजे तक चला आपातकालीन ब्लड डोनेट कार्य, अतिदुलर्भ बी नेगेटिव ब्लड डोनेट कर मां और बच्चे को दिया नया जीवन, सर्दी की रात में 8 यूनिट किया रक्तदान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। शहर के निजी अस्पताल में भर्ती इंद्रा देवी को प्रसस्व पीड़ा के दौरान ब्लड की जरुरत होने पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा आपातकाल में रात 11 बजे कड़ाके की ठंड में 1 ही महिला को अतिदुर्लभ बी नेगेटिव ब्लड डोनेट कर मां और बेटे को नया जीवन दिया। सर्दी की रात शीत लहर की हवाओं में संस्थान के सदस्यों द्वारा सूचना मिलते ही रक्तदाता मुकेश जसोल, पवन वैष्णव, फेजल, मोहित ने तुरंत अस्पताल पहुंच रक्तदान कर महिला को नया जीवन दिया।


वही दूसरे अस्पताल में भर्ती वाली देवी को ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत होने पर रक्तदाता देवेंद्र राजपुरोहित एवं सेंडो भाई ने रात 1 बजे अस्पताल पहुंच ब्लड की व्यवस्था करवाई। वही राजकीय नाहटा अस्पताल में रामेश्वरी को रक्तदाता मदन देवासी, नेनु कवर को प्रवीण प्रजापत ने आपातकाल में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। टीम सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या सुखा पर किसी मरीज की जान बचाना संस्थान की पहली प्राथमिकता है। जो हमेशा बालोतरा के किसी अस्पताल में ब्लड की या और किसी प्रकार की सेवा की जरूरत होने पर सेवा में तत्पर रहते है।

आपातकालीन ब्लड डोनेट कार्य में रहें मौजूद

रात 10 बजे से 2 बजे तक चले आपातकालीन ब्लड डोनेट कार्य में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, संस्थान जिला सयोजक महेंद्र परिहार, छगन लाल प्रजापत गालानाडी, नारायण साई, विक्रम सिंह चारण, हड़मत जीनगर, घेवर राठौड़, संतोष, जय पानीवाल, भरत प्रजापत, केपी भार्गव, तरुण शर्मा, सुरेश बारूपाल, विष्णु सोनी, विनोद चितारा, मुकेश जीनगर, तरुण जीनगर, राजूराम गोल सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में रक्तदान किया।





Comments