तिरपाल और कम्बल वितरण योजना का पोस्टर विमोचन

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क कम्बल और तिरपाल किये जायेंगे वितरण

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इस भंयकर सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल और उनके कच्चे आवासों पर तिरपाल लगाने की योजना का पोस्टर विमोचन किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 26 दिसम्बर को किया जाएगा और उसके बाद से पूरी सर्दी के मौसम में जरूरतमंद और सर्दी से ठिठुरते बेसहारों के लिए निशुल्क कम्बल दिए जाएंगे और उनके आवासों पर तिरपाल भी जरूरत पड़ने पर लगाए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि हमारे पास निरन्तर जरूरतमंद व्यक्तियों द्वारा कम्बल और तिरपाल की मांग की जाती रही है। इसी को देखते हुए हम इस पूरी सर्दी एक योजना प्रारम्भ कर रहे है। जिसका नाम "तिरपाल और कम्बल वितरण योजना" रखा गया है। जिसमें हमारा सभी बालोतरा उपखण्ड़ निवासियों से आग्रह रहेगा कि आपके आस पास ऐसा कोई भी परिवार रहता हो जिसको कम्बल और तिरपाल की आवश्यकता हो तो वो संस्था के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है। हमारी टीम उसकी वास्तविक स्थिति देखकर अवश्य मदद करने जाएगी। जिसको लेकर नगर प्रभारी विमल मालवीय, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, सदस्य हुलास प्रजापत, लेखाधिकारी आनंद दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे सहित सदस्य तैयारी में लगे हुए है।


विज्ञापन:-


Comments