दुकान में अवैध शराब बरामद करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

दुकान में अवैध शराब बरामद करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बाड़मेर।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह व वृताधिकारी वृत बायतु जग्गूराम आरपीएस के सुपरविजन में डीएससी प्रभारी हरचंदराम देवासी नि.पु. मय जाब्ता व थाना प्रभारी पुलिस थाना गिडा मय जाब्ता द्वारा दिनांक 19.12.2021 को कुंपलिया गांव में संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुलजिम मंगलाराम पुत्र रावताराम जाति जाट निवासी कुंपलिया पुलिस थाना गिड़ा के द्वारा किराना की दुकान की आड़ में एक बंद कमरे में रखी हुई अवैध व बिना लाइसेंस की 14 बोतल व 205 पव्वे अंग्रेजी शराब, 222 पव्वे देशी शराब तथा 48 बोतल व 10 केन बीयर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गिड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Comments