कृष्णा सेवा संस्थान ने आईनाथ गौशाला में हरा चारा भिजवाया

कृष्णा सेवा संस्थान ने आईनाथ गौशाला में हरा चारा भिजवाया

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा आईनाथ गौशाला में हरे चारे की गाड़ी भेजकर गौ सेवा की।कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत के नेतृत्व में समस्त सदस्यों के सहयोग से गौशाला में हरा चारा भिजवाया।

गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत ने कहा कि संस्थान द्वारा निरन्तर गौमाता की सेवा की जा रही है और बीमार गायों को गौशाला भेजा जाता है और उनके इलाज में सहयोग किया जाता रहा है, आईनाथ गौशाला के संचालक साँगाराम प्रजापत ने कृष्णा सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गौमाता की सेवा में कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्य अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, नगर मंत्री नर्सिंग प्रजापत, मुकेश पालीवाल, किशोर जीनगर सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments