रोटरी क्लब द्वारा ज्योतिष एंव वास्तु संवाद का सफल आयोजन

रोटरी क्लब द्वारा ज्योतिष एंव वास्तु संवाद का सफल आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। रोटरी क्लब द्वारा जांगिड़ रोटरी भवन में ज्योतिष एंव वास्तु संवाद का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र दवे ने बताया की रोटरी क्लब बालोतरा अध्यक्ष राजेश श्रीमाली और सचिव पवन गर्ग के निर्देशानुसार उक्त आयोजन रखा गया था।


जिसमें विश्वविख्यात पण्डित रमेश भोजराज द्विवेदी ने ज्योतिष और वास्तु के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समस्त रोटेरियन और पधारें हुए सदस्यों के सवालों का सटीकता से जवाब दिया और कहा कि भाग्य केवल कर्म से बदलता है नाकि कोई जादुई शक्ति से भाग्य बदला जाता है, साथ ही प्रत्येक रोटेरियन सदस्यों द्वारा वास्तु, अंकगणित और ज्योतिष के बारे में पूछे गए सवालों को अपने जवाब से संतुष्ट किया।

डॉक्टर संतोष सिंह शिवनानी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के पूर्व के कार्यकाल के बारे में जानकारी साझा की, रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेश श्रीमाली ने पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के बारे में परिचय भाषण का सम्बोधन करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, रोटरी सचिव पवन गर्ग ने रोटरी समाचार का पठन करते हुए समस्त सदस्यों के आगामी जन्मदिवस के बारे में बताया। रोटरी कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया और प्रवीण राजनगर ने अतिथियों को साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। मंच का संचालन परमेन्द्र बाफना ने किया।कार्यक्रम के अंत मे हेलीकॉप्टर दुखांतिका में शहीद हुए जनरल विपिन रावत और सेना के जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटरी सदस्य ओम बांठिया, कैलाश गर्ग, कांतिलाल मेहता, प्रकाश रांका, विनोद प्रजापत, माणक चौपड़ा, आगामी रोटरी अध्यक्ष लीलेश बालड़, इनरव्हील क्लब सदस्य व मुंबई से आये डॉक्टर राजकुमार शिवनानी के साथ रोटरी के सदस्य व मातृशक्ति मौजूद रही।

Comments