घर में लगी आग, संकट में आया परिवार, आर्थिक मदद के लिए आगे आया कृष्णा सेवा संस्थान

घर में लगी आग, संकट में आया परिवार, आर्थिक मदद के लिए आगे आया कृष्णा सेवा संस्थान

कृष्णा सेवा संस्थान ने दो माह की राशन सामग्री और गर्म कपड़े व कम्बल देकर पहुंचाई सहायता

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जसोल ग्राम के एक गरीब परिवार के झोपड़े में आग लगने की सूचना पर उसको सहायता पहुंचाई गई, संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जसोल ग्राम के निवासी जोगनाथ के घर पर आग लगने से उसके घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया, मौके पर पहुंचकर जाना कि जोगनाथ के घर में कुछ दिनों बाद उसकी बेटी की शादी है जिसको लेकर घर मे काफी मात्रा में राशन सामग्री, बर्तन, बिस्तर, गहने और नकदी रखी गयी थी जो जलकर आग में राख हो गए। जिसकी वजह से उसके सामने जीवन यापन का संकट आ गया था।


इसी को देखते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जोगनाथ को आर्थिक मदद के साथ दो माह की राशन सामग्री और गर्म कपड़े व कम्बल देकर सहायता पहुंचाई गई, दवे ने बताया के ऐसे कई परिवारों की सूचना हमारे पास निरन्तर आती रहती है और कृष्णा सेवा संस्थान उन पीड़ितों की मदद करता आ रहा है। इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, लेखाधिकारी आनंद दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, हाउसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, किशन वैष्णव, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments