ड्यूटी पर कार्यरत अध्यापक ने अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर दिया मानवता का परिचय

ड्यूटी पर कार्यरत अध्यापक ने अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर दिया मानवता का परिचय

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। शहर के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती पुरोदेवी को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर परिजनों ने स्थानीय ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक नहीं होने के कारण परिजनों ने स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना दी।


सूचना के मुताबिक राजू राम गोल ने रक्तदाता देवेंद्र भांडियावास से बात की तो देवेंद्र ने राजकीय विद्यालय होने की बात की। तो पुरोदेवीं को ब्लड की जरूरत होने की जानकारी देने पर देवेंद्र ने विद्यालय का सारा काम छोड़ भांडियावास से 18 किमी का सफर तय कर राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंच ओ नेगेटिव ब्लड डोनेट कर पुरोदेवी को नया जीवन दिया। रक्तदाता देवेंद्र ने बताया की मैंने मेरे जीवन में आज दूसरी बार रक्तदान किया है और सूचना मिलने पर मैं विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम चल रहा था। ब्लड की जरूरत होने पर तुरंत प्रधानाचार्य से बात कर अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। जिससे मरीज को नया जीवन मिला।रक्तदान महादान है इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इस दौरान टीम सदस्य श्याम पारंगी, परिजन चननाराम एवं ब्लड बैंक प्रभारी प्रदीप कुमार राव उपस्थित रहे। राव ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।

Comments