युवा मोर्चा द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने पर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला महामंत्री सुखदेव जीनगर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा द्वारा बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सभी 14 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की करणोत ने बताया कि जनरल बिपिन रावत व समस्त शहीदों के निधन से पूरा देश स्तब्ध है वहां उपस्थित समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि व मोमबत्ती तथा पुष्प समस्त शहीदों को अर्पित किए। इस श्रद्धांजलि के तहत खेताराम प्रजापत, नरपत सिंह उमरलाई,ऋतिक पंचारिया, सुमित रामावत, दिनेश सुंदेशा, गौतम जीनगर, नेमीचंद मेघवाल, दशरथ परिहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment