क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। राजस्थान व बाडमेर क्षेत्र में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद् मदनराज चौपड़ा ने मुख्यमंत्री वह I.G पुलिस को ई-मेल द्वारा ज्ञापन भेज कर ध्यान आकर्षित करवाया कि बाडमेर जिले की लुट चोरी कई घटनाऐं बहुत ही बढ़ गई हैं आये दिन नई-नई घटनाऐं रही है बाड़मेर जिले कि शान्ति अब इन घटनाओं को लेकर भयभीत हैं।


चोरो, बदमाशों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं जनता का पुलिस से विश्वास कम होने लगा हैं खासतौर बाडमेर, बालोतरा क्षेत्र में पिछले 6 माह से चोरीयो लुट-अपरहरण इत्यादि के मामले बढ़ रहे हैं। बालोतरा क्षेत्र में वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग की दर्जनो मामले हो चुके है लेकीन पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर सकी। रास्ते चलती महिलाओं से चेन स्नेचिंग, मोबाईल चोरी। बदमाशों के हौसले बुलंद है, 1 माह पूर्व एक पार्षद पर हथियारों से दो कारों में आये बदमाशो ने जानलेवा हमला किया उन आरोपीयों को आज तक नहीं पकड़ा गया है। जनता क्षेत्र में बढ़ रही चोरीयो को लेकर भयंकर आक्रोशित हैं।






Comments