ऐजाज अली वक़्फ सम्पत्ति संरक्षण विंग के जिलाध्यक्ष मनोनित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। वक़्फ सम्पत्ति संरक्षण विंग इकाई आगाज जन विकास परिषद के संस्थापक रहीस अहमद कुरैशी के निर्देश पर संरक्षक कारी कमर आलम, डॉ स्वामी विश्वानन्द, मुनव्वर खान एवं डॉं शबनम की सहमति से शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष, रहीस अहमद कुरैशी राष्ट्रीय महामंत्री, अकरम कुरैशी राष्ट्रीय संयोजक एवं डॉं शब्बीर खान संभाग प्रभारी के द्वारा एजाज अली पुत्र मेराज अली को ज़िला अध्यक्ष बाड़मेर राजस्थान पद पर मनोनीत किया गया।
Comments
Post a Comment