सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 8 जुआरिओ को दस्तयाब करने मे सफलता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री बाबुलाल रेगर नि. पु. के नेतृत्व में श्री राजुराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस के टीम द्वारा कस्बा जसोल में तिलवाड़ा फांटा पर गुब्बा खाई करते हुए धर्मेन्द्र पुत्र पुन्नाराम, भट्टाराम पुत्र मुकनाराम, नारायणसिह पुत्र सुरेन्द्र सिह, गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश, सुरेश पुत्र पुरुषोतम, संजू पुत्र ओमप्रकाश, किशोर पुत्र भंवराराम को दस्तयाब कर उनके कब्जा से जुआ सामग्री डायरी, कार्बन, पेन सहीत कुल 5930 रूपये जुआ राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपीयान के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम व पते -
1. धर्मेन्द्र पुत्र पुन्नाराम जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी श्रीयादे मंदिर के पास जसोल
2. भट्टाराम पुत्र मुकनाराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी भील बस्ती जसोल 3. भैराराम पुत्र सावलाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी अन्बेडकर सर्किल जसोल
4. नारायणसिह पुत्र सुरेन्द्र सिह जाति रावणा राजपुत उम्र 19 साल निवासी रावलसा का वास जसोल
5. गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश जाति हरिजन उम्र 23 साल निवासी लुम्बनाथ जी के धुणे के पास जसोल
6. सुरेश पुत्र पुरुषोतम जाति रावणा राजपुत उम्र 20 साल निवासी मालाणी महादेव मंदिर के पास जसोल
7. संजू पुत्र ओमप्रकाश जाति हरिजन उम्र 21 साल निवासी भील बस्ती जसोल
8. किशोर पुत्र भंवराराम जाति ढोली उम्र 20 साल निवासी धनवीर मार्केट के पास जसोल
पुलिस टीम के सदस्य
1. श्री बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा
2. श्री राजुराम उ.नि. प्रभारी पुलिस चौकी जसोल, थाना बालोतरा
3. श्री प्रेमदान कानि. 1796 पुलिस चौकी जसोल, थाना बालोतरा
4. श्री हुकमाराम कानि. 1758 पुलिस चौकी जसोल, थाना बालोतरा
Comments
Post a Comment