इनरव्हील क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष व सचिव ने किया कार्यों का अवलोकन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। इनरव्हील क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती राखी देसाई व सचिव श्रीमती स्वाति गुप्ता अपनी आधिकारिक यात्रा पर बालोतरा आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। क्लब अध्यक्ष उमा मूंदड़ा ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष व सचिव द्वारा क्लब के कार्यों का तथा सभी रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष एवं सदस्य |
प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की खूब सराहना की गई। क्लब अध्यक्ष उमा मूंदड़ा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा भावी सेवा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। क्लब सचिव कल्पना माथुर ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। क्लब ऑडिटर कविता बाफना द्वारा क्लब के 6 माह के कार्यकाल का एक बुलेटिन जारी किया गया। उन्होंने ने बताया कि राखी व स्वाति के आथित्य में कस्तूरबा बालिका छात्रावास में गरम पानी करने हेतु दो गैस गीजर प्रदान किए गए साथ ही आईनाथ गौशाला में गौ सेवकों के लिए 35 इनरव्हील लोगों वाले टी-शर्ट, गुड़ व चारा भी प्रदान किए गए। क्लब द्वारा 7 अनाथ बच्चियों को 51-51 सो रुपए की चिल्ड्रंस एजुकेशन प्लान पॉलिसी प्रदान की गई जो कि उनके 18 वर्ष के होने पर उन्हें 25000 प्राप्त होगी। इस राशि की सहायता से वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ हो पाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष राखी देसाई ने अपने अभिभाषण में कहा कि हमें अपने आसपास की परिस्थितियों व आवश्यकता के अनुसार सेवा कार्य करने चाहिए। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु प्रयास करने पर भी बल दिया। प्रांतीय अध्यक्ष स्वाति गुप्ता ने प्रांत के अनेको 58 क्लबों में होने वाले कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक वितरित किए गए। क्लब द्वारा विभिन्न सेवा संगठनों के पदाधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कविता बाफना व प्रीति जैन के द्वारा किया गया। अंत में चित्रा श्रीमाली द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन:-
Comments
Post a Comment