एक देशी पिस्टल 7 कारतूस मय एक चाकु के साथ 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

एक देशी पिस्टल 7 कारतूस मय एक चाकु के साथ 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की धरपकड व अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में श्री दाउद खान थानाधिकारी समदडी मय टीम द्वारा बालोतरा थाना के हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के कब्जा से एक लोडेड देशी पिस्टल 5 राउण्ड, जसवंतसिंह के कब्जा से 2 राउण्ड व समदडी थाना के हिस्ट्रीशीटर छैलसिंह चारण को एक अवैध चाकु (छुरा) के साथ गिरफ्तार कर पुलिस थान समदड़ी पर आर्म्स एक्ट में अलग अलग प्रकरण दर्ज किये गये है। 

घटना का विवरण:- 

समदडी थानाधिकारी को जरिये टेलिफोन सूचना मिली थी कि पचपदरा पुलिस थाना के प्रकरण सं. 137 / 21 धारा 307 भादस में फरार आरोपी बालोतरा थाना का हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण पुत्र चन्द्रदान जाति चारण निवासी भांडियावास पुलिस थाना पचपदरा हाल बालोतरा मय हथियार के साथ पारलू में हिस्ट्रीशीटर छैलसिंह के पास आया हुआ हैं जो कोई वारदात कारित कर सकता हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी समदडी मय अलग अलग पुलिस टीमें बनाकर पारलू गांव में दबीश दी गयी। दबीश के दौरान थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा हर्षदान चारण को एक देशी लोडेड पिस्टल 5 राउण्ड व आरोपी जसवंतसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत निवासी भुंगरा पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर ग्रामीण को 2 राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया तथा हैड कानि वीरेन्द्रसिंह मय पुलिस टीम द्वारा समदडी थाना के हिस्ट्रीशीटर श्री छैलसिंह पुत्र नारायणसिंह जाति चारण निवासी पारलू पुथा समदडी को अपने कब्जे में एक धारदार चाकू (छुरा) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आपराधिक विवरण:- गिरफ्तार शुदा मुलजिमान में से हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या के प्रयास सहित कुल 14 प्रकरण दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर छैलसिंह के खिलाफ पूर्व में 23 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।


पुलिस टीम :

1. श्री दाउद खान थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी 

2. श्री शिवलाल हैड कानि. 647 पुलिस थाना समदड़ी

3. श्री जीतूराम कानि. 1663 पुलिस थाना समदड़ी

4. श्री श्रवणसिंह कानि. ड्रा नं. 241 पुलिस थान समदड़ी 

5. श्री वीरेन्द्रसिंह हैड कानि पुलिस थान समदड़ी

6. श्री राकेश कानि 1129 पुलिस थान समदड़ी

7. श्री जितेन्द्रसिंह कानि. नं. 304 पुलिस थान समदड़ी






Comments