कृष्णा सेवा संस्थान ने किया 5 यूनिट रक्तदान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा विगत कुछ दिनों में 5 यूनिट रक्तदान किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान के रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री रक्तदान अध्यक्ष गोपाल सैन, सदस्य गोपाराम माली के प्रयासों से 5 यूनिट रक्तदान करवाया गया, जिसमें रक्तदाता दुष्यंत देवड़ा, थानाराम चौधरी, विजय प्रजापत, ज्योतिष पंवार और राजूराम ने रक्तदान किया।
धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि ऐसे कई मरीज होते है जिनको तत्काल रक्तदान की आवश्यकता होती है और जो गम्भीर बीमारी से भी ग्रसित होते है तो हमारे पास सूचना आते ही रक्तदान समिति के सदस्य तुरंत प्रभाव से पहुंचकर रक्तदाताओं से संपर्क कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देते हुए मानवता का उद्देश्य सम्पूर्ण कर रहे है। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में नगर प्रभारी विमल मालवीय, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, मुकेश पालीवाल, हुलास प्रजापत, नरसिंह सोलंकी, कमलेश वैष्णव सहित सदस्य मौजूद रहे। संस्था के संयोजक डॉक्टर हेमंत खियानी, महामंत्री डॉक्टर चंद्रेश सोनी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment