3 यूनिट रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

3 यूनिट रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा नियमित रक्तदान करवाया जा रहा है। इसी के चलते विभिन्न अस्पताल में भर्ती मरीजों को 3 यूनिट रक्तदान करवाया गया। अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि रक्तदान अध्यक्ष गोपाल सेन और सदस्य कमलेश संत के प्रयासों से रक्तदाता गिरधर चौधरी, दिलीप सुंदेशा और दीपक चंदानी ने रक्तदान कर मरीजों को राहत प्रदान की। रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री और सरंक्षक डॉक्टर दीपक गोयल ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमित वैष्णव, गोपाराम माली, विजय प्रजापत, गोविंद सूंदेशा सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments