रीयल हीरो जाएंगे जयपुर, मिलेंगे सीएम से: जयपुर में सीएम गहलोत हीरोज से मुलाकात कर जानेंगे साहस को
बाड़मेर। जिले के भांडियावास गांव में 10 नवंबर को सड़क हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए थे। 10 रीयल हीरोज ने 22 लोगों को बचा लिया गया था। इन रीयल हीरोज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में रविवार को दोपहर में मिलेंगे। रविवार को सुबह 6 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। इनके साथ बालोतरा एसडीएम और पचपदरा थानाधिकारी भी जाएगें। वहीं, शनिवार शाम को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने देवदूतों का माला पहनाकर सम्मान किया।
रविवार सुबह 6 बजे जयपुर के लिए होंगे रवाना।
ADM ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बस ट्रेलर हादसे में 22 लोगों की जिंदगियां बचाने वाले 10 रीयल हीरोज से सीएम अशोक गहलोत जयपुर में रविवार को दोपहर में मुलाकात करेंगे। बालोतरा एसडीएम नरेश सोनी व पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा इनको साथ में लेकर रविवार सुबह 6 रवाना जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम अशोक गहलोत से इन हीरोज से मुलाकात कर हादसे के बारे में जानकारी लेंगे और इन्होंने किस साहस से लोगों की जान बचाई इसके बारे में भी जानेंगे। वहीं सीएम अशोक गहलोत इनका हौसला अफजाई भी करेंगे।
यह देवदूत जाएगें जयपुर, मिलेंगे सीएम से
बस में 22 लोगों की जान बचाने वाले चेनाराम पुत्र किरताराम, घीसूलाल पुत्र रामचन्द्र, बाबूलाल पुत्र उम्मेदाराम, जुगताराम पुत्र भूराराम, डूंगराराम पुत्र पदमाराम, भूर सिंह पुत्र भैरू सिंह, रमेश पुत्र वालाराम, सुरेश पुत्र घेवाराम, गौतम गहलोत पुत्र भुराराम एवं जनक गहलोत पुत्र मांगीलाल सुबह जयपुर रवाना होंगे।
Comments
Post a Comment