गुमशुदा नाबालिग किशोरी दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द, एक आरोपी गिरफ्तार

गुमशुदा नाबालिग किशोरी दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द, एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

सिवाना। सिवाना क्षेत्र की एक महिला ने पिछले दिनों अपनी नाबालिग किशोरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना सिवाना में पेश की जिस पर गुमशुदा की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीमें गठित की गई।

तलाश के दौरान पता लगा की गुमशुदा नाबालिग को पादरू क्षेत्र का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है, जिस पर थाना से नये सिरे से कार्य योजना बनाई जाकर किशोरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द की गई।

पुलिस टीम का गठन व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता

अनुसंधान अधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता की तलाश जोधपुर, पाली, बाड़मेर व अन्य जगह की गई मगर आरोपी व अपहर्ता की दस्तयाबी नही होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार पुलिस थाना सिवाना के स्तर पर प्रेम कुमार सउनि मय जाब्ता व घमंडाराम एचसी 479 प्रभारी पादरू चौकी मय जाब्ता की दो टीमें गठित की जाकर दोनो टीमों ने प्रयास कर अपहर्ता को दस्तयाब किया व आरोपी गोविंद पुत्र जेठाराम जाति वाल्मिकी निवासी पादरू पीएस सिवाना जिला बाड़मेर को भी दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। मुलजिम को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम

1. प्रेम कुमार सउनि, संदीप कुमार कानि, उषा महिला कानि

2. घमंडाराम एचसी 479, देदाराम कानि 1648, महेश कुमार 1656, मधु महिला कानि 1105

पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार

पीड़िता के परिवार की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित परिवार को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जिसके तहत राज्य सरकार की पालनहार योजना व संजीवनी योजना से जोड़ने हेतु उपखंड अधिकारी सिवाना को प्रकरण बनाकर प्रेषित किया गया।

Comments