कुड़ी के राउमावि में साईकिलें की वितरित, 97 छात्राओं के चेहरे खिले
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
कल्याणपुर। समीपवर्ती कुड़ी के राउमावि में शनिवार को 9वी व 10वी की छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुड़ी सरपंच मानाराम पालीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिलाने के निशुल्क वितरण, गार्गी पुरस्कार, स्कूटी योजना, छात्रवृति, निशुल्क पाठ्यपुस्तके बहुत ही अच्छी योजनाएं है। पालीवाल ने छात्राओं को यातायात के संबंधित निर्देश दिए। अतिथियों के 9वी व 10वी दोनों कक्षाओं की 97 छात्राओं को साईकिल वितरण करने पर छात्राओं के चेहरे पर रौनक आई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भट्टाराम ने की। कार्यक्रम में मठाधीश तगभारती, शिक्षाविद् रामलाल विश्नोई, प्रधानाचार्य भट्टाराम, साईकिल वितरण प्रभारी ओमप्रकाश आसुदानी, जोगाराम विश्नोई, हनुमाराम विश्नोई आदि कई मोजिज लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment