ठाकुर जी को लगाया भोग, महाआरती उतारी, प्रसादी की वितरित
छप्पन तरह के व्यंजनों से लगाया गया भगवान श्री झूलेलाल को भोग
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। नयापूरा स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल मंदिर कमेटी व महिला मंडल द्वारा अन्नकूट का आयोजन रखा गया। कार्तिक मास में ठाकुरजी को लगने वाले छप्पन तरह व्यंजनों को भोग लगा कर महाआरती कर सभी व्यंजनों का प्रसाद का वितरण किया गया। इस में सेवाधारी नत्थूमल होतवानी, भरत धीरवानी, माधव कुमार सुखनानी, मनीष कुमार लालवानी, रवि कुमार चंदानी, गोरधन दास मेघनानी, प्रतापमल लालवानी, सुनीता सुखनानी, पिंकी सेवकानी, महिला मण्डल अध्यक्ष जानकी राम सुखनानी सहित पूरी महिला मंडल अपनी और सेवाएं प्रदान की।
Comments
Post a Comment