मेहंदी राचण लागी हाथा में माजीसा रे नाम री... एक शाम माजीसा और सवाईसिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन

मेहंदी राचण लागी हाथा में माजीसा रे नाम री... 

एक शाम माजीसा और सवाईसिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के तत्वावधान में जोधपुर से जसोल अष्ठम पदयात्रा संघ मंगलवार को गाजे बाजे के साथ माजीसा के दर्शनार्थ जसोल धाम पहुंचा। माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के अध्यक्ष उम्मेदसिंह साथिया ने बताया कि जसोल माजीसा के दरबार में पहुंचकर माता राणी भटियाणी के दर्शन पूजन कर महाआरती कि एंव क्षैत्र मे सुख समृद्धि की कामनाएं की। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पूर्व सोमवार को रात्रि में स्थानीय प्रजापत समाज मे एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

भजन संध्या का आगाज शम्भु राणा ने गणपति वदंना व गुरु महिमा से किया। इसके बाद भजन सम्राट प्रकाश माली, हर्ष माली, अशोक प्रजापत, छगन माली,तरूण प्रजापत, विष्णु प्रजापत, गणपत सिंह, भंवर गायणा, सरिता खारवाल, संगीता भाटी आदि कलाकारों ने देर रात तक भजनों कि सरिता बहाई। भजन संध्या मे गायक कालाकारों ने माजीसा मां, सवाईसिंह जी, भोमियाजी, लालबन्ना सा, बाबा रामदेव जी व माताजी भैरूजी के भजनों की एक से एक बढकर प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही पुरी भजन संध्या का मंच सचांलन कोहिनूर एंकर राजु माली व मयंक अवस्थी ने किया। इस भजन संध्या के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, लक्ष्मण गहलोत, भायुमो जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह उमरलाई, भूरसिंह राठौड़, जनक गहलोत, गौतम गहलोत, राकेश परमार, रक्तकोष मित्र मण्डल के सदस्य उपस्थित रहें।

Comments