रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान में एक और कड़ीं को जोड़ते हुए कृष्णा गौ सेवा समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जोधपुर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री राजेश दवे की उपस्थिति में गौ सेवा समिति का गठन करते हुए सर्वसहमति से गौ सेवक लेखराज प्रजापत को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्याम सिंह खारवाल, सम्पत सिंह खारवाल, मुकेश पालीवाल, ज्योतिष पंवार, विमल मालवीय को गौ रक्षक का पद भार देकर कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
नगर प्रभारी विमल मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर गौभक्त अन्नपूर्णा गौशाला के जनक गहलोत, आईनाथ गौशाला के साँगाराम को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। समस्त कार्यकारिणी और सदस्यों ने गौ माता की सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे और मुख्य अतिथि राजेश श्रीमाली ने भी अपने विचारों से समिति के सदस्यों का मार्गदर्शन किया, कार्यक्रम में रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, लेखाधिकारी आनंद दवे, नगर संगठन मंत्री किशोर जीनगर सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment