डेंगू का डंक, युवा जोधपुर का सफर तय कर डोनेट करते हैं - आरडीपी, सीडीपी

डेंगू का डंक, युवा जोधपुर का सफर तय कर डोनेट करते हैं - आरडीपी, सीडीपी


दोस्त को जरूरत पड़ने पर रक्तदान का लिया संकल्प, हजारों के मददगार बने - राजूराम गोल,मोहम्मद रमजान


रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। अपनी जिंदगी हर कोई बचाता हैं,अपना ख्याल हर कोई रखता है परंतु सेवा और समर्पण का भाव रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के प्रत्येक सदस्य द्वारा आमजन के प्रति जो देखने को मिलता है वो सबसे अलग हैं। बालोतरा, जोधपुर सहित अनेकों शहरों में टीम द्वारा हर जरूरमंद व्यक्ति के सेवा के प्रति तन मन धन से समर्पित रहते हैं। बालोतरा के पुष्पा अस्पताल में भर्ती 2 माह का बच्चे को आरडीपी की जरूरत होने पर डॉ.सुरेंद्र जैन ने संस्थान को सूचित किया।सूचना पर संस्थान सदस्य राजूराम गोल एवं मोहम्मद रमजान ने रक्तदाता से संपर्क कर तुरंत बालोतरा से जोधपुर पहुंच रात 11 बजे पारस बल्ड बैंक जाकर मरीज बेबी ऑफ हविया के लिए ब्लड लाकर रात 3 बजे सुपुर्द कर बच्चे को मददगार साबित हुए। संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तदान या हर किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए संस्थान का हर सदस्य 24 घंटे सेवा में तत्पर रहता हैं और हर संभव प्रयास रहता है की मरीज को मददगार कैसे साबित हो। रक्तदान करते समय नारायण साई, समाजसेवी गोसाई राम गोदारा, रक्तदाता ईश्वर प्रजापत सहित युवा मौजूद रहे। डॉ.सुरेंद्र जैन ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।

Comments